मथुरा: पुराने पुल के नीचे जलभराव, गंदे पानी से गुजर रहे मुड़िया पूर्णिमा परिक्रमा वाले यात्री

मथुरा: पुराने पुल के नीचे जलभराव, गंदे पानी से गुजर रहे मुड़िया पूर्णिमा परिक्रमा वाले यात्री

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा शहर में थोड़ी दी देर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। वर्तमान में मूड़िया पूर्णिमा मेला के चलते देश विदेश के लोग मथुरा आ रहे हैं। ऐसे में शहर के मुख्यद्वार पर हुआ जलभराव यात्रियों के मन में मथुरा की क्या छवि बनाएगा इसकी परवाह किसी को …

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा शहर में थोड़ी दी देर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। वर्तमान में मूड़िया पूर्णिमा मेला के चलते देश विदेश के लोग मथुरा आ रहे हैं। ऐसे में शहर के मुख्यद्वार पर हुआ जलभराव यात्रियों के मन में मथुरा की क्या छवि बनाएगा इसकी परवाह किसी को नहीं है।

 

मथुरा छावनी से 10 कदमों की दूरी पर पुराने पुल के नीचे हुआ जलभराव कान्हा की नगरी की खूबसूरत छवि को पलीता लगाता दिख रहा है। इसी द्वार से होकर अलीगढ़, हाथरस, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर, मुरादाबाद, हल्द्वानी, टनकपुर, बरेली, कासगंज, सोरों, बदायूं, जलेसर, एटा, गौरीफंटा, शाजहांपुर से आने वाले यात्रियों को गुजरना पड़ रहा है।

पुल के नीचे हुआ जलभराव और इसके बीच से होकर गुजरने वाले यात्रियों के काम भाजपा की डबल इंजन की सरकार कोई काम नहीं आ रही है। बताते चले कि मथुरा में लोकसभा, पांचों विधानसभा, नगर निगम, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत प्रमुख पदों पर भाजपा नेता ही बैठे हुए हैं। बावजूद इसके पुराने पुल के नीचे होने वाले जलभराव के लिए कोई ऐसी योजना तैयार नहीं की है कि लोगों से इससे छुटकारा मिल सके।

ये भी पढ़ें- मथुरा: गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा में लगीं 1000 बसें, नए बस स्टैंड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार