बरेली: आनलाइन दवा बिक्री के खिलाफ केमिस्ट कारोबारियों ने खोला मोर्चा

अमृत विचार, बरेली। रविवार को डीडीपुरम स्थित एक रेस्टोरेंट में दवा विक्रेता संगठन आनलाइन दवा सप्लाई व बरेली के विभिन्न क्षेत्रों में खुलने वाले दवा के स्मार्ट रिटेल आउटलेट की नीतियों के विरोध में एकत्र हुए। दवा व्यापारियों का आरोप है कि आनलाइन दवा सप्लाई करने वाली कंपनियों के माध्यम से निरंतर नकली दवाएं सप्लाई …
अमृत विचार, बरेली। रविवार को डीडीपुरम स्थित एक रेस्टोरेंट में दवा विक्रेता संगठन आनलाइन दवा सप्लाई व बरेली के विभिन्न क्षेत्रों में खुलने वाले दवा के स्मार्ट रिटेल आउटलेट की नीतियों के विरोध में एकत्र हुए। दवा व्यापारियों का आरोप है कि आनलाइन दवा सप्लाई करने वाली कंपनियों के माध्यम से निरंतर नकली दवाएं सप्लाई करने की चर्चा रहती है। लगातार आनलाइन सप्लाई होने वाली नकली दवाइयां बड़ी मात्रा में पकड़ी जा रही हैं।
इस प्रकार की दवाइयों की सप्लाई कर आनलाइन कंपनियां मरीजों को बड़ा डिस्काउंट देकर लुभाने का प्रयास कर रही हैं। इतना बड़ा डिस्काउंट देने की बात करती हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार कर रहे थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को भी उपलब्ध नहीं हो पाता है। मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आनलाइन कंपनियां दवा व्यापारियों के भविष्य को भी खतरे में डाल रही हैं। दवा डाक्टर के पर्चे से मंगाई जाती है। संबंधित व्यक्ति को इस बात का आभास नहीं होता कि क्या वह दवा सही है जो उसने आनलाइन पर्चे पर मंगाई है।
आनलाइन कंपनियों द्वारा इस प्रकार किए जा रहे लगातार धोखे से आम दवा व्यापारी का व्यापार भी बर्बाद हो रहा है। यदि इसी प्रकार की धोखाधड़ी चलती रही तो थोक व फुटकर दवा व्यापार दोनों खत्म हो जाएंगे। बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यह बैठक की गई।
रिटेलर एसोसिएशन से जितेंद्र नाथ सक्सेना, मनीष प्रजापति, मोहित पांडे, अंकित भाटिया, अमित कंचन शोभित गोयल, अजय शर्मा, राजेश अग्रवाल, हर्ष निमरानी, राशिद अहमद, सुरजीत यादव, अंकित अग्रवाल, उमेश सक्सेना, थोक दवा विक्रेता एसोसिएशन से सतीश सेठी, रितेश मोहन गुप्ता, सुबोध गुप्ता, अनिल पाहवा, मनोज खंडूजा, रंजीत जौहरी, विजय मूलचंदानी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: 60 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ में फंसा, मौत के मुंह में फंसकर भी बचाई दूसरों की जान