पीलीभीत: मेले में दौड़ा-दौड़ाकर पुलिसकर्मियों की पिटाई, वीडियो वायरल, देखें
पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले ही पीलीभीत में कोतवाली पुलिस पर मेले में लगी दुकानों से अवैध वसूली करने के आरोप लगे थे। इसे लेकर फजीहत थम नहीं सकी थी कि लगातार दूसरे दिन पुलिस की एक और फजीहत हो गई। शनिवार को पीलीभीत में सोशल मीडिया पर एक पुलिस की पिटाई का वीडियो …
पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले ही पीलीभीत में कोतवाली पुलिस पर मेले में लगी दुकानों से अवैध वसूली करने के आरोप लगे थे। इसे लेकर फजीहत थम नहीं सकी थी कि लगातार दूसरे दिन पुलिस की एक और फजीहत हो गई। शनिवार को पीलीभीत में सोशल मीडिया पर एक पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। जिसे वायरल करते वक्त पीलीभीत के शाहजी मियां मेले से जोड़कर बताया गया है। इसे लेकर चर्चाएं भी तेज हो गईं।
मगर, पुलिस अधिकारी इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं। सवाल यह है कि अगर यह वीडियो कहीं और का है तो वायरल करने वालों पर सख्त एक्शन क्यों नहीं लिया गया। यह वीडियो महज 15 सैकेंड का है। जिसमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों से एक मेले में भीड़ मार-पीट कर रही है। वहां पर पुलिस बल तो पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं, लेकिन अधिकांश वीडियो बनाते या फिर अपनी जान बचाते दिखाई दे रहे हैं।
महिला पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की जा रही है। उसके बाद पुलिस कर्मी दौड़कर बचने का प्रयास कर रहे हैं तो उपद्रवी उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर दोबारा पकड़कर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पूरे दिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा, लेकिन पुलिसकर्मी अनभिज्ञता जताते रहे। खास बात है कि वीडियो वायरल करते हुए उस पर पीलीभीत भी लिखा गया है।
हालांकि अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि इस तरह कर कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। न ही संबंधित पुलिस की ओर से कोई जानकारी ऐसी मुझे दी गई है। वीडियो की जांच कराने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
नोट- ”अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।”
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मरीज नहीं होने से बंद किया गया एलटू कोविड अस्पताल