मुख्यमंत्री योगी ने मुलायम के घर पर पहुंचकर साधना को दी श्रद्धांजलि, आज दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचकर उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि दी। बता दें कि साधना गुप्ता का शनिवार को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। सपा संरक्षक मुलायम …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचकर उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि दी। बता दें कि साधना गुप्ता का शनिवार को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। इससे पहले सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की थी।
उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना जी का निधन अत्यंत दु:खद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 9, 2022
जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, प्रतीक यादव सहित परिवार और पार्टी के तमाम लोग मौजूद हैं। थोड़ी देर में साधना गुप्ता की बहू और भाजपा नेता अर्पणा यादव ने ट्वीट के जरिए बताया है कि अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे लखनऊ के पिपरा घाट पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में आज होगा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का अंतिम संस्कार, जानिए अपने पीछे छोड़ गई हैं कितनी संपत्ति