लखनऊ : आकाशीय बिजली से मरने वालों के आश्रितों को मिलेंगे चार लाख

लखनऊ : आकाशीय बिजली से मरने वालों के आश्रितों को मिलेंगे चार लाख

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि ऐसे प्राकृतिक आपदा में मरने …

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि ऐसे प्राकृतिक आपदा में मरने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को अनुमन्य धनराशि प्रदान की जाएगी।

मालूम हो कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना में शनिवार को गोरखपुर में दो, ललितपुर में दो और संभल में एक की मौत हो गई है। ललितपुर में शनिवार को पूराकलां, बार व तालबेहट क्षेत्र में गिरी गाज से एक महिला समेत दो की मौत हो गई। वहीं, बच्चों सहित 9 घायल हुए।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें –झांसी: आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, कई घायल

ताजा समाचार

लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला