अयोध्या: सीएमओ के सामने स्वास्थ्य सेवाओं का आया सच, चिकित्सक ही नहीं सीएचसी अधीक्षक तक मिले गैरहाजिर

अयोध्या। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को निरीक्षण पर निकले सीएमओ के सामने स्वास्थ्य सेवाओं एक बड़ा सच आ गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार में ओपीडी के समय कई चिकित्सक ही नहीं अधीक्षक तक गैरहाजिर मिले। हालांकि कार्रवाई के नाम पर अभी केवल स्पष्टीकरण ही तलब करने का निर्देश दिया गया है। …
अयोध्या। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को निरीक्षण पर निकले सीएमओ के सामने स्वास्थ्य सेवाओं एक बड़ा सच आ गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार में ओपीडी के समय कई चिकित्सक ही नहीं अधीक्षक तक गैरहाजिर मिले। हालांकि कार्रवाई के नाम पर अभी केवल स्पष्टीकरण ही तलब करने का निर्देश दिया गया है।
शनिवार को सीएमओ डॉ. अजय राजा ने सीएचसी पूरा बाजार शहरी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पहुंचे। जहां चिकित्सा अधीक्षक सहित कई चिकित्सक और स्टॉफ अनुपस्थित मिले। उन्होंने स्पष्टीकरण के लिए निर्देश दिए। कहा कि यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता तो कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ को ऐसी स्थिति शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चक्रतीरथ में भी मिली।
इस संबंध में नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित स्टॉफ से स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीएमओ ने नियमित टीकाकरण और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने व वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जनपदीय वैक्सीन स्टोर का भी निरीक्षण किया।
पढ़ें-रायबरेली: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू, डॉ अमित मिश्रा ने दी यह जानकारियां…