लखनऊ : बेरोजगारों करता था ऐसे ठगी, गिरफ्त में आया जालसाज…जानें कौन है यह

लखनऊ : बेरोजगारों करता था ऐसे ठगी, गिरफ्त में आया जालसाज…जानें कौन है यह

लखनऊ। महानगर पुलिस ने बेरोजगारों को रोजगार देने का झांसा देकर रूपये हड़पने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। जालसाज ने अपने सहयोगियों की मदद से करीब 67 लाख रुपये की ठगी की है। यही नहीं लोगों से ठगी करने व जाल में फंसाने के लिए आरोपी ने राइजिंग स्टार के नाम से प्लेसमेंट …

लखनऊ। महानगर पुलिस ने बेरोजगारों को रोजगार देने का झांसा देकर रूपये हड़पने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। जालसाज ने अपने सहयोगियों की मदद से करीब 67 लाख रुपये की ठगी की है। यही नहीं लोगों से ठगी करने व जाल में फंसाने के लिए आरोपी ने राइजिंग स्टार के नाम से प्लेसमेंट एजेंसी खोली थी। जिसके जरिए वह युवाओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की नौकरी दिलवाने का झांसा देता और फर्जी नियुक्ति पत्र देने के साथ लाखों की ठगी करता।

इस सम्बन्ध में महानगर थाना प्रभारी केके तिवारी के बताया कि पुलिस ने मड़ियाव थानाक्षेत्र के रायपुर, सीतापुर रोड निवासी शिव कुमार श्रीवास्तव को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जालसाज के खिलाफ मोहिबुल्लापुर के रहेन प्रेम प्रकाश सुमन ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप है कि जालसाज ने साथी अंशुमान श्रीवास्तव, रावेंद्र कुमार और ममता देवी के साथ प्लेसमेंट एजेंसी खोली है। जालसाज सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का दावा कर लोगों को ठगी करते हैं। पीड़ित जालसाजों से भाई धर्मराज, भतीजे हेमन्त और पत्नी यामिनी की नौकरी लगवाने को कहा था। इसके बाद जालसाजों ने उसे 67 लाख रुपये वसूले थे। हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।

कार का नंबर लगाकर चला रहा था ऑटो

हुसैनगंज पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वह कार की नंबर प्लेट लगाकर ऑटो चला रहा था। वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने ऑनलाइन चालान एप्लीकेशन से उसका चालान किया तो यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। ड्राइवर की पहचान बाराबंकी जनपद निवासी नन्हा के रूप में की गई है। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसने ऑटो एक व्यक्ति से खरीदा है। ऑटो का परमिट नहीं है इसलिए फर्जी नम्बर डाल कर वह ऑटो चलाने लगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 2 जालसाज गिरफ्तार, फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद