बहराइच : मॉकड्रिल में सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर, जिला प्रशासन ने परखे सुरक्षा इंतजाम

बहराइच : मॉकड्रिल में सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर, जिला प्रशासन ने परखे सुरक्षा इंतजाम

बहराइच, अमृत विचार। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को संचालित करने के उद्देश्य से महसी के ग्राम सिलौटा में घाघरा नदी के तट पर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। माकड्रिल में प्रशासन ने बाढ़ में डूब रहे लोगों को बचाने, प्रभावित क्षेत्र में खाद्यान्न उपलब्ध कराने, दवा वितरण आदि का पूर्वाभ्यास किया। …

बहराइच, अमृत विचार। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को संचालित करने के उद्देश्य से महसी के ग्राम सिलौटा में घाघरा नदी के तट पर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। माकड्रिल में प्रशासन ने बाढ़ में डूब रहे लोगों को बचाने, प्रभावित क्षेत्र में खाद्यान्न उपलब्ध कराने, दवा वितरण आदि का पूर्वाभ्यास किया।

महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम सिलौटा में घाघरा नदी में तट पर इन्सीडेन्ट कमाण्डर व प्लानिंग सेक्शन ऑफिसर/अपर जिलाधिकारी मनोज, आपरेशन सेक्शन/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, टीम कमाण्डर उप जिलाधिकारी महसी राम दास, काउण्टर पार्ट क्षेत्राधिकारी महसी एसके त्रिपाठी की देखरेख में माकड्रिल हुआ।

घटना स्थल ग्राम सिलौटा में घाघरा नदी में बाढ़ आ जाने से क्षेत्र में पैदा हुई बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों के मॉकड्रिल के दौरान दो व्यक्तियों के नदी में डूबते हुए दिखने पर 42वी वाहिनी एसएसबी के रेस्क्यू रिसपांस टीम के सहायक कमाण्डेण्ट सौरभ रंजन के नेतृत्व में टीम लीडर लखपत सिंह तथा फ्लड पीएसी के हेड कांस्टेबल शमशाद अहमद तथा आपदा मित्रों द्वारा बचाने का पूर्वाभ्यास किया गया।

पूर्वाभ्यास के दौरान नदी किनारे खड़े जवानों ने देखा कि बाढ़ के पानी में दो व्यक्ति डूब रहे हैं और बचाव-बचाव की सदा लगा रहे हैं। रामघाट में व्यक्तियों के बाढ़ के पानी में डूबने का दृश्य देखते ही नाव, मेगाफोन, लाइफ जैकेट, लाइफब्वाय, स्ट्रेचर, सेफ्टी हेलमेट, बाड़ी प्रोटेक्टर इत्यादि जीवन रक्षक उपकरणों के साथ मौजूद एसएसबी की रिलीफ रेस्क्यू टीम तथा फ्लड पीएसी के जवानों ने आपदा मित्रों के साथ मोटर बोट से नदी में जाकर बाढ़ के पानी से संघर्ष कर रहे दोनों व्यक्तियों को मोटर बोट पर सवार किया और पूरी तत्परता के साथ उन्हें किनारे पर लेकर आये।

अपर जिलाधिकारी मनोज ने बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य यह है कि हम वास्तविक आपदा आने से पूर्व ही उन्हीं परिस्थितियों का सामना करते हुए राहत व बचाव कार्यों को सम्पन्न कराकर अपनी तैयारियों को परख रहे हैं ताकि वास्तविक स्थिति उत्पन्न होने पर सभी सम्बन्धित विभाग बेहतर ढंग से कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के दिशा निर्देशन में सभी विभागों द्वारा मॉक ड्रिल के लिए बेहतर तैयारी की गयी है।

मॉकड्रिल के दौरान एसएसबी व पीएसी के जवानों ने पब्लिक एैड्रेस सिस्टम से लोगों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा घरेलू उपयोग की वस्तुओं से बचाव उपकरण तैयार किये जाने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद : माकड्रिल कर देखा कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज का प्रबंध

ताजा समाचार

Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...
कल से शुरू होगा गोवा विधानसभा का सत्र, 26 मार्च को पेश किया जाएगा बजट