आईबी में निकली इन पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों …
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के अंदर कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के द्वारा 766 पदों को भरा जाना है। बता दें इस भर्ती अभियान के द्वारा कई पदों पर भर्ती की जानी है। इसलिए सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं।
जो उम्मीदवार प्रतिनियुक्ति के आधार पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ 19 अगस्त 2022 तक असिस्टेंट डायरेक्टर/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली – 110021 पर भेजना होगा।
ये भी पढ़ें- आईटीआई पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन