बरेली: दिव्य जननी के तहत आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

अमृत विचार, बरेली। हार्टफुलनेस के दिव्य जननी कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकास भवन सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें योगासन, तनावमुक्ति, ध्यान और दिमाग चुस्त रखने से जुड़ी सरल विधि सिखाई गईं। यह प्रशिक्षण तीन दिन तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पुष्पलता गुप्ता ने बताया कि महिलाओं की शारीरिक …
अमृत विचार, बरेली। हार्टफुलनेस के दिव्य जननी कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकास भवन सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें योगासन, तनावमुक्ति, ध्यान और दिमाग चुस्त रखने से जुड़ी सरल विधि सिखाई गईं। यह प्रशिक्षण तीन दिन तक आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान पुष्पलता गुप्ता ने बताया कि महिलाओं की शारीरिक सेहत के साथ-साथ उन्हें मानसिक रूप से भी तनावमुक्त रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका सीधा असर गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं को तनावमुक्त रहने का तरीका सिखाएंगी। इस मौके पर रविंद्र शरण गुप्ता, श्वेता चौधरी, एसपी गुप्ता के अलावा 120 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अधेड़ की भाला मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार