बरेली: स्वास्थ्य मेले में पहले दिन पहुंचीं 325 महिलाएं

बरेली: स्वास्थ्य मेले में पहले दिन पहुंचीं 325 महिलाएं

अमृत विचार, बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में मंगलवार को महिलाओं और बालिकाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य मेला ”स्वस्थ नारी शक्ति हमारी” का आरंभ हुआ। पहले दिन मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने किया। 325 महिलाओं ने पहले दिन स्वास्थ्य शिविर में रजिस्ट्रेशन कराया और कैंसर स्क्रीनिंग, शुगर, ईसीजी और हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क …

अमृत विचार, बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में मंगलवार को महिलाओं और बालिकाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य मेला ”स्वस्थ नारी शक्ति हमारी” का आरंभ हुआ। पहले दिन मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने किया। 325 महिलाओं ने पहले दिन स्वास्थ्य शिविर में रजिस्ट्रेशन कराया और कैंसर स्क्रीनिंग, शुगर, ईसीजी और हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच का लाभ लिया। इसके साथ ही सभी ओपीडी जांचों पर 20 फीसदी की छूट भी हासिल की।

शिविर में सभी को पोषण आहार, कैल्शियम, आयरन और विटामिन टेबलेट भी नि:शुल्क दी गईं। रश्मि पटेल ने मेला में आई महिलाओं से बातचीत की और दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी को स्वस्थ रहने की सलाह दी। कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वो स्वस्थ रहकर परिवार को स्वस्थ रखने के साथ राष्ट्र निर्माण में भी सहभागिता निभाती हैं।

इससे पहले एसआरएमएस मेडिकल काॅलेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया और स्वास्थ्य मेले की जानकारी दी। पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये महिलाओं में खून की कमी और इससे होने वाली दिक्कतों का प्रदर्शन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने शिविर का निरीक्षण किया। वे एमआरआई, फिजियोथेरेपी और कैंसर विभाग भी पहुंचीं और वहां दिए जा रहे उपचार, सुविधाओं और विश्वस्तरीय उपकरणों की जानकारी ली। इस मौके पर रेणु पटेल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. आरपी सिंह, प्रिंसिपल डाॅ. एसबी गुप्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: लड़कियों की तरह जीना हुआ मुहाल, कुत्ते संग सड़क किनारे मासूम बेटे को छोड़ गए बेहाल