Nupur Sharma का समर्थन करने पर हिंदू समाज पार्टी के प्रवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी
गोंडा/करनैलगंज। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एक्टर्स मोहित राज को लगातार अज्ञात नम्बरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। करनैलगंज के थाना परसपुर क्षेत्र के निवासी मोहित राज ने बताया कि Nupur Sharma का समर्थन करने की वजह से …
गोंडा/करनैलगंज। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एक्टर्स मोहित राज को लगातार अज्ञात नम्बरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। करनैलगंज के थाना परसपुर क्षेत्र के निवासी मोहित राज ने बताया कि Nupur Sharma का समर्थन करने की वजह से फोन कॉल, वीडियो कॉल, व्हाट्सएप कॉल पर निरंतर धमकियां दी जा रही है।
मोहित राज ने बताया 3 जुलाई को फोन कॉल के माध्यम से 15 जुलाई तक जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया दिन भर से अब तक कई अज्ञात नंबर से फोन नम्बर पर फोन कॉल व व्हाट्सएप कॉल के जरिए उदयपुर में हुई घटना का हवाला देते हुए, गला काटने और गोली मारने की धमकी दी जा रही है। मोहित राज हिंदू समाज पार्टी’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ साथ निरन्तर सनातन धर्म, समाज व राष्ट्र के लिए खुलकर आवाज उठाते रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मोहित राज के फेसबुक पेज पर हजारों की संख्या में समर्थक है। इसी को लेकर देश व विदेशो से तमाम धमकी भरे फोन कॉल्स आते रहते है। पहले भी कई बार दिन दहाड़े गोली मारने जैसी कई धमकियां मिल चुकी है। उनका कहना है कि +923068879423, +923006831872, +923051958057, +9655096000, +914435250514, +917047844106, 4479855563302 नम्बरो के काल से धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए, उनके व उनके परिवार की सम्पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर सुरक्षा मुहैया कराई जाए और अपराधियों पर जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाए। ताकि भविष्य में पं. कमलेश तिवारी या कन्हैया लाल जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
मोहित का कहना है कि धर्म और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर बोलने के कारण ही उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उनका विरोध किसी व्यक्ति विशेष या किसी व्यक्ति के धर्म, पंथ, संप्रदाय या मजहब से नहीं है। उधर सीओ मुन्ना उपाध्याय कहते हैं कि मामले में परसपुर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-कन्नौज: पहले प्रेमजाल में फंसा किया कोर्ट मैरिज, अब दे रहा तलाक और जान से मारने की धमकी