हरदोई : विद्यालय में छात्रा की करंट लगने से हुई मौत, बेहंदर ब्लाक में हुआ हादसा

हरदोई : विद्यालय में छात्रा की करंट लगने से हुई मौत, बेहंदर ब्लाक में हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। सरकारी स्कूल की बदइंतज़ामी ने मासूम छात्रा को मौत के मुंह में धकेल दिया। बेहंदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय माडर ( इंग्लिश मीडियम) में पानी पीने पहुंची छात्रा वहां खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही एसडीएम सण्डीला ने सीएचसी …

हरदोई, अमृत विचार। सरकारी स्कूल की बदइंतज़ामी ने मासूम छात्रा को मौत के मुंह में धकेल दिया। बेहंदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय माडर ( इंग्लिश मीडियम) में पानी पीने पहुंची छात्रा वहां खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

इसका पता होते ही एसडीएम सण्डीला ने सीएचसी पहुंच कर वहां छात्रा की मौत को लेकर पूछताछ की। बताते हैं कि कासिमपुर थाने के माडर निवासी विकास गुप्ता की 6 वर्षीय पुत्री गौरी गुप्ता प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) में कक्षा एक की छात्रा थी। बात मंगलवार की है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राए एमडीएम में शामिल हुई। छात्रा गौरी विद्यालय में पानी पी रही थी, इसी बीच वह वहीं पर खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से छात्रा झुलस गई। इस हादसे से वहां भगदड़ मच गई।

छात्रा को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की इस तरह हुई मौत से लोग हक्का-बक्का रह गए। माडर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्ज़े में लिया। वहीं एसडीएम सण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह सीएचसी पहुंचें। जहां उन्होंने हादसे के बारे में जांच-पड़ताल की। गौरी की मौत की खबर से बदहवास हुए उसके घर वाले दौड़ पड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें –रामपुर: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप