बिजनौर: शराब पीने के दौरान मारपीट से युवक की मौत, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल मं शराब पीने को लेकर मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के गांव भोजावाला निवासी शिव कुमार ने पुलिस को बताया …
रामपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल मं शराब पीने को लेकर मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्र के गांव भोजावाला निवासी शिव कुमार ने पुलिस को बताया है कि सोमवार को उसके चाचा सुरेश कुमार (40) गांव जाफरपुर निवासी ब्रह्मपाल, गांव लुहारवाली निवासी सीताराम व वीरेंद्र के साथ जाफरपुर के जंगल मे शराब पीने के लिए गए थे। शराब पीने के दौरान गाली गलौज चारों में मारपीट हो गई। इसमें गंभीर चोट लगने से सुरेश की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सुरेश के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे। हालांकि उसके सिर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट की है। साथ ही तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक सुरेश के एक भी पुत्र नहीं है। उसके पास छह पुत्रियां हैं। थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर पर नामजद तीन आरोपी ब्रह्मपाल, वीरेंद्र, सीताराम के खिलाफ धारा 304 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: देखकर थूकने को कहा तो कनपटी पर तान दिया तमंचा