मेरठः उदयपुर और अमरावती की घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रीय हनुमान दल ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मेरठ। राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हुई हत्या के खिलाफ आज सोमवार को यूपी के मेरठ जिले में राष्ट्रीय हनुमान दल के बैनर तले जुलूस निकालकर लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। बता दें कि राष्ट्रीय हनुमान …
मेरठ। राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हुई हत्या के खिलाफ आज सोमवार को यूपी के मेरठ जिले में राष्ट्रीय हनुमान दल के बैनर तले जुलूस निकालकर लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला अध्यक्ष यश राज गुप्ता व जिला महामंत्री योगेंद्र कुमार की अगुवाई में पदाधिकारी व सभी सदस्य मेरठ के कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन को दिया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर तथा अमरावती में हुई घटनाओं कड़े शब्दों में निंदा की। राष्ट्रपति से इन घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि ऐसा कानून बनाकर ऐसी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटना का कोई साहसी ही ना जुटा सके।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : प्रदर्शनी पर अंकुश लगाने के लिए शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी