बरेली: उधार के रुपए वापस मांगना पड़ा महंगा, आरोपियों ने साथियों संग पति-पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा

बरेली। यूपी के बरेली जनपद में एक युवक को उधार दिए हुए रुपए मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल, थाना इज्जत नगर के मिनी बायपास के रहने वाले युवक का आरोप है कि उधार के रुपए मांगने पर शहतपुर के युवक ने अपने साथियों के साथ पति पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो …
बरेली। यूपी के बरेली जनपद में एक युवक को उधार दिए हुए रुपए मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल, थाना इज्जत नगर के मिनी बायपास के रहने वाले युवक का आरोप है कि उधार के रुपए मांगने पर शहतपुर के युवक ने अपने साथियों के साथ पति पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
क्या है मामला ?
बरेली के थाना इज्जत नगर के मिनी बायपास का रहने वाले 28 वर्षीय गौरव ने बताया सैदपुर के एक युवक आबिद को उसने ₹6000 उधार दिए थे। जिसको लेकर सोमवार को जब वह पैसे मांगने गया तो आबिद और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए।
इतना ही नहीं, उसे बचाने गई पत्नी रूबी देवी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची 112 पुलिस की मदद से घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : बरेली: एसडीएम ने ईओ को दोषी माना, नगर मजिस्ट्रेट की जांच में दोषमुक्त