सिद्धार्थनगर: सांसद जगदंबिका पाल ने किया जनसंपर्क, गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

सिद्धार्थनगर। विधानसभा इटवा क्षेत्र में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही भाजपा सांसद ने बताया की भाजपा सरकार सिर्फ सिद्धार्थनगर का ही नहीं देश और प्रदेश भी विकास की ओर जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा सांसद ने कहा की कोई सोचा भी …
सिद्धार्थनगर। विधानसभा इटवा क्षेत्र में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही भाजपा सांसद ने बताया की भाजपा सरकार सिर्फ सिद्धार्थनगर का ही नहीं देश और प्रदेश भी विकास की ओर जा रहा है।
इसके साथ ही भाजपा सांसद ने कहा की कोई सोचा भी नहीं होगा की सिद्धार्थनगर में एनएच होगा और एक नहीं तीन-तीन एनएच बनकर तैयार हो गया। सिद्धार्थनगर में केंद्रीय विद्यालय मौजूद है, अब यहां के लोग भी अपने बच्चे को पढ़ा सकते है जहा लोग बीमार पड़ते थे, तो गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं सिद्धार्थनगर में मौजूद मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा सकेंगे सांसद ने भडरिया, इमलिया, मूसा आदि गांवों में जनसंपर्क किया।
उक्त दौरान ओम प्रकाश तिवारी सांसद प्रतिनिधि, अरुण कुमार पाण्डेय, राम तेज शुक्ला, सुधीर त्रिपाठी, बल मुकुंद पाण्डेय, राजेन्द्र मिश्रा, कमलेश कुमार, फतेबहादुर सिंह, बच्च राम मिश्र, सुजाता सिंह सदस्य जिला पंचायत, गुड़िया पांडेय, हिस्समुदिन खान, बब्बू पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-सिद्धार्थनगर में बोले सीएम योगी-कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी पूरी तरह से तैयार