आजमगढ़: पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश हुआ गिरफ्तार

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में दीवानी न्यायालय में रिमांड अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने शनिवार देर रात भीरा चौक से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मसीरपुर निवासी रवि प्रकाश पुत्र स्व. राजबहादुर को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा था। दीवानी …
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में दीवानी न्यायालय में रिमांड अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने शनिवार देर रात भीरा चौक से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मसीरपुर निवासी रवि प्रकाश पुत्र स्व. राजबहादुर को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा था।
दीवानी न्यायालय पहुंचने पर रवि प्रकाश पुलिस व होमगार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। रिमांड पर लाए गए युवक के फरार होने से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
एसपी ने देवगांव कोतवाली पुलिस को फरार अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया। शनिवार रात देवगांव कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार अभियुक्त रवि प्रकाश को भीरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
बता दें कि एसपी अनुराग आर्य ने आरक्षी अखिलेश को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तो वहीं होमगार्ड राम किशुन के निलंबन के लिए कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिख दिया। इसके साथ ही शहर कोतवाली में फरार अभियुक्त रवि प्रकाश, आरक्षी अखिलेश व होमगार्ड रामकिशुन के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया।
पढ़ें-मुरादाबाद : पुलिस की चूक से फरार हुआ फहीम एटीएम, नहीं लगने दी इरादों की भनक