उत्तराखंड: पहली बारिश में चीन सीमा तक जाने वाली सड़क हो गई खस्ताहाल, खतरे की बीच सफर

उत्तराखंड: पहली बारिश में चीन सीमा तक जाने वाली सड़क हो गई खस्ताहाल, खतरे की बीच सफर

पिथौरागढ़, अमृत विचार। मानसून की दस्तक के साथ ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन तो मैदानी जिलों में बारिश से जलभराव और भूकटान की खबरें आ रही हैं। जगह-जगह सड़क जाम हो रही हैं हालांकि पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग भी सक्रिय हैं। इन सबके बीच राज्य में …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। मानसून की दस्तक के साथ ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन तो मैदानी जिलों में बारिश से जलभराव और भूकटान की खबरें आ रही हैं। जगह-जगह सड़क जाम हो रही हैं हालांकि पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग भी सक्रिय हैं। इन सबके बीच
राज्य में चीन सीमा तक पहली सड़क पहली ही बारिश में खस्ताहाल हो गई। तवाघाट- गर्बाधार -लिपुलेख मार्ग पर बीते चार दिन से यातायात ठप हो गया। फिलहाल मार्ग को यातायात के लिए खोला गया है लेकिन बारिश होने पर मार्ग कभी भी बंद हो सकता है।

धारचूला की व्यास घाटी में चीन सीमा तक गर्बाधार से लिपुलेख तक 78 किमी सड़क साल 2020 में बन सकी थी । मई 2020 में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से इस सड़क का ई उद्घाटन किया। 2021 में मानसून काल के प्रारंभिक चरण में ही सड़क 36 दिन बंद रही। इसके बाद मानसून काल में सड़क आए दिन बंद होती रही। इस सड़क को तवाघाट -लिपुलेख मार्ग से जाना जाता है। तवाघाट से लिपुलेख की दूरी 88 किमी है।

यही मार्ग कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग है। सीमा पर बनी यह सड़क सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। विगत चार दिनों से बंद सड़क तो बीआरओ ने खोल दी है लेकिन हल्की बारिश में ही सड़क के फिर से बंद होने के आसार हैं। मलघाट के पास विशाल बोल्डर सड़क पर आए हैं और पहाड़ की तरफ बोल्डर अटके हैं। तवाघाट- लिपुलेख मार्ग पर मलघाट, मांगती, गर्बाधार से नजंग तक पांच किमी , मालपा के पास तीन किमी, च्यलसीता, गर्ब्यांग के पास संवेदनशील स्थल है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर