बरेली: 30 जिलों में भेजी गई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की सामग्री

बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय के 30 जिलों के 806 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रतिनिधि रवाना कर दिए गए। अन्य को रविवार सुबह रवाना किया जाएगा। शनिवार को जिन जिलों में प्रतिनिधि परीक्षा सामग्री के साथ रवाना किए गए हैं, उनमें बलिया, मऊ, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व अन्य जिले …

बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय के 30 जिलों के 806 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रतिनिधि रवाना कर दिए गए। अन्य को रविवार सुबह रवाना किया जाएगा। शनिवार को जिन जिलों में प्रतिनिधि परीक्षा सामग्री के साथ रवाना किए गए हैं, उनमें बलिया, मऊ, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व अन्य जिले शामिल हैं। रविवार को 477 परीक्षा केंद्रों पर सामग्री लेकर जनप्रतिनिधि रवाना किए जाएंगे। परीक्षा 6 जुलाई को 1541 केंद्रों पर होनी है। परीक्षा में 6.67 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिन केंद्रों पर प्रतिनिधि भेजे गए हैं, उनके प्रभारी भी विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की रफ्तार बढ़ाएंगे डीआईओएस

 

 

ताजा समाचार