मुरादाबाद : दहेज उत्पीड़न में फंसा रेस्टोरेंट स्वामी का परिवार, एसएसपी ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

मुरादाबाद : दहेज उत्पीड़न में फंसा रेस्टोरेंट स्वामी का परिवार, एसएसपी ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

मुरादाबाद, अमृत विचार। पेट्रोल पंप मालिक के बाद अब शहर के मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक भी दहेज उत्पीड़न में फंस गए हैं। रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी की शिकायत पर एसएसपी ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। गलशहीद में असालतपुरा निवासी नबीला पुत्री अबूबकर ने शुक्रवार …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पेट्रोल पंप मालिक के बाद अब शहर के मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक भी दहेज उत्पीड़न में फंस गए हैं। रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी की शिकायत पर एसएसपी ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

गलशहीद में असालतपुरा निवासी नबीला पुत्री अबूबकर ने शुक्रवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह तीन दिसंबर 2020 को मुगलपुरा में इंद्रा चौक निवासी मो. तलहा से हुई थी। मो. तलहा प्रिंस रोड पर रेस्टोरेंट चलाते हैं। नबीला के पिता ने शादी में 50 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले दहेज में बीएमडब्लू कार व 50 लाख रुपये मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट करते थे। नबीला ने बताया कि उसकी जेठानी सना ने मायके से चढ़े जेवर तीन तोले सेट, टीका, झुमकी, दो अंगूठी, दो तोले की चेन, स्कूटी, घड़ी उससे छीन लिए। उसका पति उसे नौ जनवरी 2021 को एक निजी रेस्टोरोंट में खाना खिलाने ले गया। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और वीडियो बना ली। बोला, यह रोज मेरे साथ शराब पीती है, इसका वीडियो पूर परिवार को दिखाऊंगा।

नबीला ने बताया वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी और आगे भी जारी रखना चाहती थी। जबकि पति ने शराब पीने का आरोप लगाकर उसकी पढ़ाई रुकवा दी। पीड़िता ने बताया कि उसका जेठ उस पर बुरी नजर रखता था। 25 फरवरी 2021 को वह मेरे के कमरे में घुस गया और अश्लील हरकतें करने लगा। नबीला ने इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।

23 मार्च को नबीला अपनी ननद, देवर, ससुर के साथ रामनगर घूमने गई थी। यहां एक नदी में अनमता ने नबीला को गहरे पानी में धक्का देकर मारने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि ससुर, सास फेहमिदा, जेठ, जेठानी उससे दहेज में बीएमडब्लू कार व 50 लाख रुपये की मांग रहे थे। वह कहते थे कि मांग पूरी कर वरना हमारे बेटे के और रिश्ते आ रहे हैं। नबीला ने बताया कि पति दूसरी शादी कर रहा है। उसका दूसरी जगह रिश्ता पक्का हो गया है। पीड़िता की गुहार पर एसएसपी हेमंत कुटियाल ने संबंधित थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश
दिया है।

दहेज लोभी पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी
भोजपुर में दहेज लोभी पति द्वारा पत्नी को मारपीट कर तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी को शिकायती-पत्र देकर गुहार लगाई है। एसएसपी को दिए पत्र में महिला ने बताया कि उसकी शादी 21 जून 2020 को उसकी शादी भोजपुर निवासी युवक से हुई थी। शादी में महिला के परिवार ने सारा सामान व एक लाख रुपये दिए थे। शादी के कुछ दिन तक ससुराल वाले कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वह पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता के दो छोटे-छोटे बच्चे है। आरोप है कि 16 जून 2022 को पति, देवर, ससुर ने महिला से मारपीट की। पति ने उसे तीन तलाक देकर बच्चों सहित घर से निकाल दिया। पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने 17 जून को दूसरी शादी कर ली है। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने भोजपुर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिये है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : फौजी की अंतिम सासें गिन रहीं बेटी पाने की उम्मीद