देश और दुनिया को बचा सकती है न्यायिक प्रणाली : आजम खां

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि जब तक देश में और दुनिया में न्याय है, तब तक देश को और दुनिया को कोई नुकसान होने वाला नहीं है। अगर देश को और दुनिया को कोई बचा सकता है तो सिर्फ न्यायिक प्रणाली ही बचा सकती है इंसाफ का रास्ता ही …
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि जब तक देश में और दुनिया में न्याय है, तब तक देश को और दुनिया को कोई नुकसान होने वाला नहीं है। अगर देश को और दुनिया को कोई बचा सकता है तो सिर्फ न्यायिक प्रणाली ही बचा सकती है इंसाफ का रास्ता ही बचा सकता है। चाहे वह इंसान हो, इंसानियत हो, मानवता हो, तहजीब हो, धर्म हो, मजहब हो, मजहबी रिवायात हों या मजहबी रिश्ते हों।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी दो मिनट पचास सेकेंड के वीडियो क्लिप में पूर्व मंत्री ने कहा कि सियासतदानों के पास अपने-अपने एजेंडे हैं उनके पास अपना इंट्रेस्ट है अपने नफे-नुकसान के मंसूबे हैं हो सकता है यह बुरा भी न हो। क्योंकि, सत्ता में आने के लिए कुछ तो करना ही होता है। लेकिन अगर कहीं अन्याय हो रहा है कहीं अनर्थ हो रहा है वह जो नहीं होना चाहिए वह हो रहा है।
जिससे राष्ट्र का नुकसान हो देश का नुकसान हो मानवता का नुकसान हो। जहां इंसानियत दम तोड़ दे और देश का छोटे फायदे के लिए बड़ा नुकसान हो जाए। तो आखिर कौन संभालेगा उन हालात को कौन रोकेगा उस अराजकता को कौन पकड़ेगा ताकतवर का हाथ।
उस वक्त सिर्फ एक ही तरफ नजर जाती है देश की न्यायिक व्यवस्था पर, जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक और प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उस वक्त जब आदमी इंसाफ नहीं पाता उस वक्त अंजाने में कहता है अच्छा चल मैं तुझे अदालत में देखूंगा। यानि अदालत पर उसे भरोसा सैकड़ों हजारों साल पहले भी था और आज भी है।
ये भी पढ़ें:- ‘जलेबी बाई’ और ‘पापा जग जाएगा’ जैसे हिट गीतों पर झूमेगा हल्द्वानी, जानने को देखें VIDEO