पीलीभीत: डीएम ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, विभागों में मची खलबली

पीलीभीत: डीएम ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, विभागों में मची खलबली

पीलीभीत, अमृत विचार। ट्रांसफर पॉलिसी खुलने के बाद शासन स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक तबादला एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। एक तरफ शासन स्तर से अफसर से लेकर लिपिक तक के स्थांतरण किए जा रहे हैं। इसी बीच जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भी तमाम अफसर-कर्मचारियों के स्थानांतरण किए। जिसमें एसडीएम, तहसीलदार से लेकर …

पीलीभीत, अमृत विचार। ट्रांसफर पॉलिसी खुलने के बाद शासन स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक तबादला एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। एक तरफ शासन स्तर से अफसर से लेकर लिपिक तक के स्थांतरण किए जा रहे हैं। इसी बीच जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भी तमाम अफसर-कर्मचारियों के स्थानांतरण किए। जिसमें एसडीएम, तहसीलदार से लेकर लेखपाल तक कईयों को नई तैनाती दी गई है। यह भी निर्देश दिए हैं कि नवीन तैनाती स्थल पर मातहत तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।

जिलाधिकारी की ओर से किए गए तबादलों में एसडीएम आशुतोष गुप्ता को अमरिया से पूरनपुर, संदीप यादव को कलीनगर से अमरिया, सौरभ यादव को अतिरिक्त एसडीएम प्रथम, शिखा शुक्ला को एसडीएम कलीनगर बनाया है। तीन तहसीलदार भी बदल दिए। ध्रुव नरायन यादव को पूरनपुर से अमरिया, अशोक गुप्ता को पूरनपुर से अमरिया, जनार्दन को अमरिया से कलीनगर भेजा गया। इसके अलावा आठ नायब तहसीलदारों को भी नई तैनाती दी गई।

हेमराज सिंह बोनाज को सदर तहसील भेजा है। हालांकि वह पूरनपुर से भी संबंद्ध रहेंगे। दुष्यंत कुमार कलीनगर, रमेश चंद्र व अभिनव सिंह चौहान को सदर तहसील, रामजी द्विवेदी को सदर तहसील के साथ ही कलीनगर से संबद्ध किया है। ऋ षि कुमार दीक्षित को अमरिया, रवि कुमार को बीसलपर और अवधेश कुमार को बीसलपुर भेजा है। यह पूरनपुर तहसील से संबद्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एसएसबी जवान समेत तीन मिले कोरोना पॉजिटिव