मुरादाबाद : डीएम ने किया संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ

मुरादाबाद, अमृत विचार। संचारी रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अन्य संबंधित विभागों नगर निगम, नगर निकाय, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन आदि के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। संचारी रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अन्य संबंधित विभागों नगर निगम, नगर निकाय, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन आदि के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि रैली, गोष्ठी, पंफलेट्स, होर्डिंग आदि के माध्यम से लोगों को डेंगू, मलेरिया, इंसेफेलाइटिस, डेंगू आदि गंभीर बीमारियों की जानकारी देकर सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि दो चरण में 31 जुलाई तक इन बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के साथ ही इलाज का बेहतर प्रबंध किया जाएगा। दूसरे चरण में टीमें घर घर दस्तक देकर मरीजों की खोज और उनके इलाज कराने के लिए काम करेंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव ने बताया कि मलेरिया निरीक्षक के नेतृत्व में मलेरिया फील्ड वर्कर, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहर के मोहल्लों और गांव में पहुंचकर लोगों को जानकारी देने के साथ ही अपने घर या आसपास जलभराव न होने देने के लिए बताएंगी। एंटी लार्वासाइडल का छिड़काव भी कराया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. संजीव बेलवाल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- बरेली: मेधावी छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा के लिए साइकिल देगा रोटरी क्लब