बरेली: जोन की साइबर सेल 24 घंटे रखेगी सोशल मीडिया पर नजर, अफवाह और गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

बरेली: जोन की साइबर सेल 24 घंटे रखेगी सोशल मीडिया पर नजर, अफवाह और गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। उदयपुर में टेलर की हत्या के बाद जोन की साइबर पुलिस और अधिक सक्रिय हो गई है। अब जोन में बने साइबर सेल में 24 घंटे सोशल साइट पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए दो शिफ्टों में यहां चार-चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।एडीजी राजकुमार ने गुरुवार को बताया कि …

बरेली, अमृत विचार। उदयपुर में टेलर की हत्या के बाद जोन की साइबर पुलिस और अधिक सक्रिय हो गई है। अब जोन में बने साइबर सेल में 24 घंटे सोशल साइट पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए दो शिफ्टों में यहां चार-चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।एडीजी राजकुमार ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के उदयपुर में जिस तरह से टेलर की हत्या करने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

वैसा करके कोई खुराफाती माहौल खराब न कर सके, इसलिए जोन की साइबर सेल को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। अब हर साइबर सेल में 24 घंटे दो-दो सिपाही सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे। जैसे की कोई भड़काऊ मैसेज कहीं भी पोस्ट किया जाता है तो उस थाना क्षेत्र की टीम आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके चलते ही कोतवाली में भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था।

एडीजी बोले सोचकर करें पोस्ट
एडीजी राजकुमार ने लोगों से अपील की है कि कोई भी किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: बाढ़ आपदा में रामगंगा से प्रभावित होते हैं 73 गांव, बाढ़ चौकियां हुईं तैयार, अलर्ट

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री