बिहार : सारण में वज्रपात से हुई दो लोगों की मौत

छपरा। बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में बुधवार को बारिश के दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पटिहारी खुर्द गांव में बारिश के दौरान वज्रपात गिरने से अपने ननिहाल आयी 15 वर्षीय नाजिया खातून जो पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के मउ …
छपरा। बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में बुधवार को बारिश के दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पटिहारी खुर्द गांव में बारिश के दौरान वज्रपात गिरने से अपने ननिहाल आयी 15 वर्षीय नाजिया खातून जो पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के मउ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के हाकिमपुरा गांव निवासी की मौत हो गई है।
वहीं, दूसरी तरफ ठनका गिरने से थाना क्षेत्र के बड़की सिरसिंया गांव निवासी शर्मा मांझी के 18 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़े – गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों संग की बैठक, दिए निर्देश