देहरादून: e-FIR सेवा जल्द, देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा

देहरादून: e-FIR सेवा जल्द, देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा

देहरादून, अमृत विचार। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिसिंग को हाई-टेक और स्मार्ट बनाने में जोर दिया। साथ ही झूठी एफआईआर को रोकने के लिए जरूरी प्रावधान किए जाने की आवश्यकता पर चर्चा की। इस बैठक में सीएम ने e-FIR सेवा को लागू करने की …

देहरादून, अमृत विचार। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिसिंग को हाई-टेक और स्मार्ट बनाने में जोर दिया। साथ ही झूठी एफआईआर को रोकने के लिए जरूरी प्रावधान किए जाने की आवश्यकता पर चर्चा की।
इस बैठक में सीएम ने e-FIR सेवा को लागू करने की बात कही जिसके माध्यम से पीड़ित घर बैठे अपने मोबाइल से कंप्लेन दर्ज करवा सकेगा।
साथ ही इस पोटर्ल को देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा और पुलसि के उच्च अधिकारी लगातार इसकी मॉनीटरिंग भी करेंगे।

e-FIR सेवा में वर्चुअल थाना स्थापित किया जाएगा। जो भी ई-एफआईआर की जाएगी, वह इस वर्चुअल थाने में जाएगी। शिकायत करने वाले को इसकी रसीद मिल जाएगी। यहां इसकी तस्दीक कर इसे संबंधित थाने को फारवर्ड किया जाएगा। ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा।

इस बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, एडीजी वी मुरूगेशन, आईजी विमला गुंज्याल, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल, सहित गृह व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।