आजमगढ़ : पीएम कुसुम योजना का लक्ष्य तय

आजमगढ़। जिले में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत सौर ऊर्जा की मदद से सिचाईं किसानों के लिए बेहतर जरिया है। बिजली और डीजल के खर्च से बचत और खेत-खलिहानों में पानी योजना के तहत किसानों को विभिन्न क्षमता वाल सोलर पंप मुहैया कराए जाएंगे। इसकी कुल लगात का 60 फीसदी अनुदान केंद्र और प्रदेश सरकार …
आजमगढ़। जिले में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत सौर ऊर्जा की मदद से सिचाईं किसानों के लिए बेहतर जरिया है। बिजली और डीजल के खर्च से बचत और खेत-खलिहानों में पानी योजना के तहत किसानों को विभिन्न क्षमता वाल सोलर पंप मुहैया कराए जाएंगे। इसकी कुल लगात का 60 फीसदी अनुदान केंद्र और प्रदेश सरकार देगी।
आपको बताते चलें कि इस योजाना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में सोलर पंप की स्थापना के लिए 98 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें आगामी दो जुलाई तक सुबह 11 बजे तक लक्ष्य पूरा होने के लिए पहले आओ-पहले सोलर पंप पाओ के आधारा विभागीय वेबसाइट पर टोकन की आनलाइन बुकिंग की होगी। डीडी कृषि मुकेश कुमार के मुताबिक, ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के बाद कृषकों को चालान के जरिए कृषक अंश का भुगतान करीब सप्ताह भर के भीतर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो किसानों की ऑनलाइन बुकिंग स्वयं कैंसिल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जारी की किसान योजना के तहत 10वीं किस्त