इटावाः कल से भारी वाहनों के लिए बंद हो जाएगा यह पुल, आवागमन से हो सकता है खतरा

इटावा, अमृत विचार। इटावा-ग्वालियर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग-92 पर बने चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन कल यानि 27 जून से प्रतिबंधित किया जाएगा। यह फैसला पुल के कई हिस्सों के क्षतिग्रस्त होने के लिया गया है। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के अनुरोध पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने इस संबंध …
इटावा, अमृत विचार। इटावा-ग्वालियर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग-92 पर बने चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन कल यानि 27 जून से प्रतिबंधित किया जाएगा। यह फैसला पुल के कई हिस्सों के क्षतिग्रस्त होने के लिया गया है।
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के अनुरोध पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि किलोमीटर 78 पर स्थित चंबल पुल को सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जा रहा है। हल्के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
उन्हाेंने बताया कि पुल चालू होने की दिशा में नए आदेश किए जाएंगे। इस अवधि में भिंड की ओर जाने वाले वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए जाएंगे। अथवा उदी चौराहा से चकरनगर, सहसों, फूप होते हुए भिंड जाएंगे। भिंड से आगरा, कानपुर की ओर आने वाले वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे या फूप, सहसों, चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आएंगे।
अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि पुल के सभी हिस्सों की मरम्मत के कार्य को पूरा किया जाना है और इसमें एक माह से अधिक का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें –राजस्थान की चंबल नदी पर ‘केबल पुल परियोजना’ पूरी हुई- नितिन गडकरी