बरेली: अब हाईटेक होंगी गौशालाएं, पोर्टल पर मिलेगा ब्योरा
बरेली, अमृत विचार। बेसहारा गोवंशों की स्थिति सुधारने को लेकर सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में पशुपालन विभाग जल्द गौशालाओं को डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी कर रहा है ताकि एक क्लिक से जिले की गौशालाओं की स्थिति का पता चल सके। विभाग की ओर से डाटा अभी से …
बरेली, अमृत विचार। बेसहारा गोवंशों की स्थिति सुधारने को लेकर सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में पशुपालन विभाग जल्द गौशालाओं को डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी कर रहा है ताकि एक क्लिक से जिले की गौशालाओं की स्थिति का पता चल सके। विभाग की ओर से डाटा अभी से तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
गोशालाओं को हाईटेक बनाए जाने के लिए एक पोर्टल तैयार किए जाने की कवायद की जा रही है। यदि कोई गौशाला बंद या शिफ्ट होती है तो उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके अलावा जिस गोशाला में केयर टेकर नहीं होंगे, उसका इस एप के जरिए पता चल सकेगा। गौशालाओं के संचालन में पारदर्शिता लाए जाने के लिए यह कवायद की जा रही है।
पोर्टल बनते ही मैनुअली के बजाय ऑनलाइन काम किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं के कार्य पोर्टल पर ब्लॉक स्तर से अपलोड किए जाएंगे। ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी एक क्लिक पर जिले की गौशालाओं की स्थिति देख सकेंगे। साथ ही भूसा, चारा व दाना के स्टॉक का भी पता कर सकेंगे।
आकड़ों पर एक नजर
अस्थायी गौशाला – 42
कान्हा गौशाला – 07
काजी हाउस – 05
वृहद गोसंरक्षण केंद्र – 04
गौशालाओं में रखे गए गोवंश – 809
कुल – 58
गौशालाओं में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए डिजिटिलाइजेशन करने की तैयारी की जा रही है। इससे मॉनीटरिंग करने के साथ-साथ व्यवस्थाओं को देखा जा सकेगा।– डा. ललित कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
ये भी पढ़ें- बरेली: शार्ट सर्किट से चार ट्रांसफार्मरों में लगी आग, एक ट्रांसफार्मर जलकर हुआ राख़