रुद्रपुर: आपदा से निपटने को 30 विभागों की जिम्मेदारी तय

रुद्रपुर, अमृत विचार। मानसून आने से पहले ही जहां जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले के अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और जलभराव के स्थानों को चिह्नित कर लिया है। वहीं, संबंधित विभागों को आपदा से निपटने के लिए व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार कर रिपोर्ट भेज दी है। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू की टीम का गठन …
रुद्रपुर, अमृत विचार। मानसून आने से पहले ही जहां जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले के अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और जलभराव के स्थानों को चिह्नित कर लिया है। वहीं, संबंधित विभागों को आपदा से निपटने के लिए व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार कर रिपोर्ट भेज दी है। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू की टीम का गठन कर दिया है।
वर्ष 2021 में आई आपदा के बाद जुलाई माह मानसून सीजन आने की आहट से पहले ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले के 52 अतिसंवेदनशील, 68 संवेदनशील और 99 जलभराव स्थानों की सूची तैयार कर ली है। इसके अलावा विभागीय स्तर पर आठ बाढ़ नियंत्रण कक्ष और 29 बाढ़ चौकियों को स्थापित कर दिया है।
कार्ययोजना के दूसरे चरण में आपदा विभाग ने स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, लोनिवि, एनएचएआई, शिक्षा विभाग, जिला पूर्ति विभाग, पुलिस, पीएसी, प्रशासनिक टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के अलावा तीस विभागों की जिम्मेदारी की कार्ययोजना भेज दी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग और पूर्ति विभाग की भूमिका अहम रहेगी।
जो आपदा के दौरान होने वाली जनहानि और प्रभावितों परिवारों को राहत देने का काम करेगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि मानसून आने से पहले ही आपदा प्रबंधन सशक्तिकरण सलाहकार आरएस राणा के साथ मिलकर विभागों को कार्ययोजना बनाकर भेज दी गई है। इसके अलावा विभाग को समय रहते रूपरेखा के अनुसार काम करने को कहा गया है, ताकि प्राकृतिक आपदा के दौरान पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
ईंधन व खाद्यान्न रिजर्व रखने के निर्देश
रुद्रपुर। आपदा सीजन के दौरान जिले के सभी 190 पेट्रोल पंपों पर दो-दो हजार लीटर पेट्रोल और एक- एक हजार लीटर डीजल रिजर्व रखने को कहा गया है। जिले के 677 सस्ता गल्ला की दुकानों में बाढ़ प्रभावित के लिए 77 दुकानों को चिह्नित कर लिया गया है। इन विक्रेताओं को तीन कुंतल चावल सहित अन्य खादय सामग्री को रिजर्व में रखने को कहा गया है। साथ ही प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी तादाद में फूड पैकेटों की भी व्यवस्था आपदा प्रबंधन विभाग की कार्ययोजना रिपोर्ट में दर्शायी गई है। साथ ही 34 गैस एजेंसियों को 20-20 रसोई गैस सिलेंडर रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है।
आपदा के मद्देनजर ये हैं व्यवस्थाएं
108 एंबुलेंस-25
अतिरिक्त एंबुलेंस-27
जेसीबी-56
नाव-120
मोटर वोट-120