खटीमा में संवेदनशील सात बाढ़ चौकियों में कर्मी अलर्ट मोड पर

खटीमा में संवेदनशील सात बाढ़ चौकियों में कर्मी अलर्ट मोड पर

खटीमा, अमृत विचार। मानसून में आपदा के लिए संवेदनशील खटीमा क्षेत्र के नदी-नालों से सटे क्षेत्रों में प्रशासन ने कर्मियों को तैनात कर अलर्ट मोड में कर दिया है। प्री मानसून व मानसूनी बरसात में किसी भी आपदा से निपटने के लिए सात बाढ़ चौकियों को खोल दिया है। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने निरीक्षण …

खटीमा, अमृत विचार। मानसून में आपदा के लिए संवेदनशील खटीमा क्षेत्र के नदी-नालों से सटे क्षेत्रों में प्रशासन ने कर्मियों को तैनात कर अलर्ट मोड में कर दिया है। प्री मानसून व मानसूनी बरसात में किसी भी आपदा से निपटने के लिए सात बाढ़ चौकियों को खोल दिया है। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने निरीक्षण के बाद बताया कि इनमें लाइफ जैकेट समेत अन्य सामग्री के लिए डिमांड कर दी है। साथ ही नाविकों के भी फोन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से खटीमा क्षेत्र के नदी नालों के उफान में आने से मानसून में बाढ़ व जल भराव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इनमें जगबूढ़ा, शारदा सागर,नानक सागर बांध, देवहा नदी, कामन नदी, प्रवीन नदी, ऐंठा नाला, खकरा नाला संवेदनशील है। एसडीएम ने बताया कि संवेदनशील जगबूढ़ा व शारदा सागर के प्रभावित क्षेत्र ग्राम सिसैया, वनमहोलिया, दमगड़ा, नगरा तराई, खाली महुअट के लिए प्राइमरी पाठशाला भवन सिसैया में बाढ़ चौकी बना दी है।

नानक सागर बांध के प्रभाव क्षेत्र के ग्राम मझोला, दाह, ढाकी के लिए बाढ़ चौकी प्राइमरी स्कूल मझोला, नानकसागर बांध के ही प्रभाव क्षेत्र मजगमी, मेहरबान नगर, सुनपहर, भुड़िया देशी, प्रतापपुर के लिए प्राइमरी पाठशाला स्कूल भवन सुनपहर में केंद्र बनाया है। जबकि देवहा नदी, कामन नदी के प्रभाव क्षेत्र ग्राम दियां, गांगी, रतनपुर, मोहम्मदपुर, प्रतापपुर, बिसौटा, उलधन के ग्रामीणों के लिए प्राइमरी पाठशाला भवन गांगी में बाढ़ केंद्र तथा प्रवीन नदी से प्रभावित ग्राम झनकट, बानूसा, पुरनापुर, नौसर, चंदेली, सड़ासड़िया, जादोपुर के लिए प्राइमरी पाठशाल स्कूल भवन जंगल जोगीठेर में बाढ़ केंद्र बना दिया है।

इसके अलावा ऐंठा नाला व खकरा नाला के प्रभाव क्षेत्र अमाऊं, उमरूखुर्द, इस्लामनगर, खटीमा, राजीवनगर, झनकईया के लिए कंट्रोल रूम नियंत्रण केंद्र तहसील में बनाया गया है। जबकि प्रभावितों के रूकने के लिए प्राथमिक स्कूल मझोला, राइंका प्रतापपुर, प्राइमरी स्कूल मोहम्मदपुर भुड़िया, राइंका दियूरी, प्रावि फुलैया, प्रावि रतनपुर, प्रावि उलधन , प्रावि झनकट, प्रावि बानूसा, प्रावि पुरनापुर, प्रावि चंदेली, थारू राइंका, आश्रम पद्धति स्कूल, प्रावि झनकईया में व्यवस्था की गई है।

एसडीएम ने बताया कि सभी सात बाढ़ केंद्रों में 15 जून से कर्मियों की डूयटी लगी है। बारिश को देखते हुए सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। साथ ही जरूरी व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन से डिमांड कर दी है। मानसून में आपदा से बचाव के लिए प्रशासन ने आवश्यक तैयारी तेज कर दी है।

ताजा समाचार

Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप  
Kanpur: गन हाउस में विस्फोट के बाद कर्मचारी का इलाज न कराने पर दो पर रिपोर्ट, पीड़िता बोली- पुलिस कमिश्नर कार्यालय गए, तो भगा दिया गया
कासगंज : ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए की ठगी
Ayodhya News: एक ही गांव के सात घरों से लाखों के गहने और नकदी चोरी, ग्रामीणों में दहशत
Chitrakoot: पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका, आरोपी बोला- 'सुसाइड की थी, पुलिस से डरकर यमुना में फेंका शव'