शक्तिफार्म: गड्ढे में गिरा स्कूली वाहन, बाल-बाल बचे बच्चे

शक्तिफार्म: गड्ढे में गिरा स्कूली वाहन, बाल-बाल बचे बच्चे

शक्तिफार्म, अमृत विचार। स्कूल से बच्चों को लेकर वापस लौट रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा। जिससे गाड़ी में सवार स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें उपचार के …

शक्तिफार्म, अमृत विचार। स्कूल से बच्चों को लेकर वापस लौट रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा। जिससे गाड़ी में सवार स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

लालपुर स्थित एक निजी स्कूल से गुरुवार की दोपहर बच्चों को वापस लेकर लौट रहा स्कूल वाहन सिरसा सड़क पर जगतारपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार कशिश अग्रवाल (17) को गंभीर चोटें आई जिन्हें उसके परिजन द्वारा रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। इसके अलावा राशि मंडल (12), तनुजा फर्त्याल (14), हर्षवर्धन विश्वास (16) व आकाश (16) को मामूली चोटें आईं हैं।

बच्चों का कहना है कि ड्राइवर काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था। बार-बार कम गति में वाहने चलाने के लिए कहने पर भी वह नहीं माना और आखिरकार वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। वहीं चौकी इंचार्ज संजीत कुमार यादव ने बताया कि स्कूल से लौट रहे स्कूली वाहन में 5 स्कूली बच्चे सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि स्टीयरिंग व्हील के जाम होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरा।