महाराष्ट्र में राजनीतिक दरार, शिवसेना विधायक सदा सरवनकर के फोटो पर पोती कालिख, लिखा गद्दार
By Amrit Vichar
On
मुंबई। शिवसेना के विधायक सदा सरवनकर के फोटो पर कालिख पोत कर शिवसैनिकों ने ऊसपर गद्दार लिख दिया है। सदा सरवनकर मुंबई के माहिम इलाके से विधायक हैं जो एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं। शिवसेना के बैनर पर लिखे सदा सरवनकर के नाम को भी शिव सैनिकों द्वारा मिटाया गया है। ये …
मुंबई। शिवसेना के विधायक सदा सरवनकर के फोटो पर कालिख पोत कर शिवसैनिकों ने ऊसपर गद्दार लिख दिया है। सदा सरवनकर मुंबई के माहिम इलाके से विधायक हैं जो एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं। शिवसेना के बैनर पर लिखे सदा सरवनकर के नाम को भी शिव सैनिकों द्वारा मिटाया गया है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बीच बोले संजय राउत- बागी विधायकों का जल्द हो जाएगा खुलासा…