देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद मची तबाही, असम में बाढ़ से बुरा हाल, नासिक में बहीं गाड़ियां

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद मची तबाही, असम में बाढ़ से बुरा हाल, नासिक में बहीं गाड़ियां

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद तबाही मची हुई है। पूरब से लेकर पश्चिम तक राज्यों में बुरा हाल है। एक तरफ जहां असम में बाढ़ से बुरा हाल है। पूरा असम डूबा हुआ है। सेना और राहत और बचाव में जुटी है तो वहीं महाराष्ट्र के नासिक में भी …

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद तबाही मची हुई है। पूरब से लेकर पश्चिम तक राज्यों में बुरा हाल है। एक तरफ जहां असम में बाढ़ से बुरा हाल है। पूरा असम डूबा हुआ है। सेना और राहत और बचाव में जुटी है तो वहीं महाराष्ट्र के नासिक में भी बारिश ने बेहाल किया हुआ है। यहां बहाव इतना ज्यादा है कि खड़े हो पाना भी मुश्किल है गांड़ियां तक बह रही हैं। असम में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है। गांव दरिया बन गए हैं और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। गांव के गांव पानी में डूब चुके हैं। राहत और बचाव के लिए सेना कमान संभाल चुकी है। असम के चिरांग से आई राहत और बचाव की तस्वीरों में सैलाब के बीच बड़ी संख्या में लोग फंसे हैं और उन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला जा रहा है। जवान इन लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं।

खाने-पीने को लेकर है बड़ी समस्या
एक-एक कर जवानों ने सभी को सुरक्षित निकाला। चिरांग ही नहीं असम के ज्यादातर जिलों में कमोबेस यही हाल है। बोंगईगांव में घरों में पानी घुस चुका है। पानी के बीच पूरा परिवार कैद हो गया है। इस गांव में ऐसा कोई घर नहीं बचा जो पानी में ना डूबा हो। लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने पीने को लेकर है। असम में बाढ़ की बेहाली देखने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने नागांव में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें-  कोरोना के एक्टिव केस 83 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 38 लोगों ने गंवाई जान