नई तकनीकों का प्रयोग कर बच्चों के ज्ञान और विज्ञान को बढ़ाना होगा: रमेन्द्र कुमार सिंह

गोरखपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें नई शिक्षा नीति पर ध्यान देना होगा और नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों के ज्ञान और विज्ञान को जोड़ते हुए अपने विद्यालय में नये छात्र नामांकन ग्रामसभा का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे क्योंकि शिक्षित बच्चा ही एक योग्य नागरिक बनता …
गोरखपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें नई शिक्षा नीति पर ध्यान देना होगा और नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों के ज्ञान और विज्ञान को जोड़ते हुए अपने विद्यालय में नये छात्र नामांकन ग्रामसभा का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे क्योंकि शिक्षित बच्चा ही एक योग्य नागरिक बनता है और समाज निर्माण में अपना योगदान देता है ।
वह बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली में आयोजित प्रधाना ध्यापकों की बैठक में अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें घर- घर जाकर शिक्षा के महत्व को बताना होगा। जिससे अभिभावक जुड़े और अपने बच्चों को विद्यालय भेजें। समुदाय की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि समुदाय से समाज का निर्माण होता है। हमे समुदाय को अपने विद्यालयों से जोड़ना होगा और प्रत्येक बच्चे को एक योग्य नागरिक बनाने में अपना योगदान देना होगा।
तभी हमारा राष्ट्र भारत एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा । बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारे आज के बच्चे कल के भविष्य हैं और हमें उनके भविष्य को एक माली की तरह बनाना होगा हमें नई शिक्षा नीति, निपुण भारत के लक्ष्यों को पूरा करते हुए नामांकन और ठहराव पर विशेष ध्यान देना होगा। हमें निपुण भारत के लक्ष्य, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम को पूर्ण मनोयोग से पूरा करना होगा आप सभी अपने कार्यों को पूरी तन्मयता से कर रहे हैं।
हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम सभी मिलकर जल्द ही अपने ब्लॉक को एक प्रेरक और मॉडल ब्लॉक बनाएंगे । बैठक में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक पाली के अध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे, प्रेम नारायण चौबे, मारकंडेश्वर नाथ चौबे, मयंक मिश्रा, प्रशांत पांडेय, अविनाश त्रिपाठी, विमलेश यादव, मनीराम यादव,सरोज गौतम,कनीज फातमा, उमा त्रिपाठी,श्वेता वत्स, रजनीश त्रिपाठी, प्रकांत सिंह,अभिनव मद्धेशिया समेत सभी प्रधानाध् यापक मौजूद रहे।
पढ़ें-लखनऊ: देश के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञों का हुआ सम्मेलन, बच्चों के इलाज के लिये बनाएंगे गाइडलाइन