कोरोना, ट्यूबरक्लोसिस और निमोनिया से बचा सकता है मास्क : प्रो. सुर्यकांत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ने लगा है। राजधानी में तो बीते 15 जून से रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब रह रही है। लिहाजा एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर सतर्क होने की आवश्यकता है। विशेषज्ञ मास्क की अनिवार्यता पर जोर दे रहे हैं,मास्क न सिर्फ …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ने लगा है। राजधानी में तो बीते 15 जून से रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब रह रही है। लिहाजा एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर सतर्क होने की आवश्यकता है। विशेषज्ञ मास्क की अनिवार्यता पर जोर दे रहे हैं,मास्क न सिर्फ कोरोना वायरस से सुरक्षा देगा बल्कि ट्यूबरक्लोसिस यानी की टीबी जैसी अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचायेगा।
हर साल ट्यूबरक्लोसिस से चार लाख, निमोनिया से पांच लाख बच्चे व वायू प्रदूषण के करीब 17 लाख लोग अपनी जांन गवां दे ते है। लेकिन इन बीमारियों से मास्क लगा कर बचा जा सकता है। यह बातें केजीएमयू के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये कही हैं।
उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क को उतनी ही तवज्जो देना चाहिए जितनी आप पर्स व मोबाइल को देते हैं। उन्होंने बताया कि मास्क लगाने की आदत कोरोना वायरस समेत अन्य बीमारियों से बचाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि मास्क कोरोना के साथ अन्य सांस की बीमारियों से सुरक्षा देगा। उन्होंने कहा कि वायू प्रदूषण से लोगों की पांच वर्ष आयु भी कम हो रही है, 27 लाख लोग हर साल टीबी की चपेट में आ जाते है।
डॉ. सूर्यकांत के मुताबिक मास्क ट्यूबरक्लोसिस, निमोनिया व वायू प्रदूषण से होने वाली कई प्रकार की समस्याओं से बचा सकता है। उन्होंने बताया कि कई बीमारियों के लक्षण एक समान होते हैं,बिना जांच के बीमारियों का सटीक पता नहीं चल सकता,ऐसे में मास्क लगाकर बीमारियों से बचाव संभव है।
पढ़ें-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोले लोग, प्रतिदिन करें योग रहेंगे स्वस्थ