बरेली: गो-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का दिया प्रशिक्षण
बरेली, अमृत विचार। गो-आधारित प्राकृतिक खेती को पुनर्जीवित कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र आईवीआरआई इज्जतनगर में किया गया। इसमें योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जनपद के उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारियों एवं जनपद के समस्त विकास खंडों के कुल …
बरेली, अमृत विचार। गो-आधारित प्राकृतिक खेती को पुनर्जीवित कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र आईवीआरआई इज्जतनगर में किया गया। इसमें योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जनपद के उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारियों एवं जनपद के समस्त विकास खंडों के कुल 22 प्राविधिक सहायकों को उक्त विषयक प्रदेश स्तर से प्रशिक्षित ट्रेनर्स डा. राकेश पांडेय, उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह चौधरी, ओमप्रकाश व विनय कुमार सक्सेना द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डा. रंजीत सिंह, डा. बीपी सिंह, वाणी यादव मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें- बरेली: पांच लोगों से करा दिया पत्नी का सामूहिक दुष्कर्म