सीजीएम कोर्ट में सुनावई से पहले पूर्व आईपीएस अमितताभ ठाकुर की बिगड़ी सेहत, लोहिया अस्पताल में भर्ती

सीजीएम कोर्ट में सुनावई से पहले पूर्व आईपीएस अमितताभ ठाकुर की बिगड़ी सेहत, लोहिया अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को आज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द और पसीने की शिकायत पर लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जहां पर लोहिया संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भुवन चंद तिवारी ने उनकी जांच की है। बताया जा रहा है …

लखनऊ। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को आज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द और पसीने की शिकायत पर लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जहां पर लोहिया संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भुवन चंद तिवारी ने उनकी जांच की है। बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ईसीजी जांच कराई गई है। साथ ही अन्य जांच भी हुई है। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को अभी इमरजेंसी विभाग में ही रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एक बार फिर चर्चाओं के घेरे में हैं। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को गोलबंद करने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने उन्हें उनके गोमती नगर आवास पर नजरबंद कर दिया है। इस कार्रवाई को अवैध हिरासत और गैरकानूनी बताते हुए अमिताभ ठाकुर ने सीजेएम कोर्ट लखनऊ में लखनऊ पुलिस के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराई है।

साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कोर्ट से की है। इधर पुलिस की कार्रवाई के बाद सोमवार को अमिताभ ठाकुर सीने में दर्द और घबड़ाहट होने की शिकायत पर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां उनका ईसीजी समेत अन्य मेडिकल जांचें की जा रही हैं।अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा करने के लिए अभ्यर्थियों की सोमवार को इको गार्डन में बैठक बुलाई थी। इसे लेकर गोमती नगर पुलिस ने रविवार रात करीब 8 बजे उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया।

बकौल अमिताभ ठाकुर, सोमवार को भी दिन भी पुलिस कर्मी उनके घर को घेरे रहे। बाहर निकलने पर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई। देर शाम अमिताभ ठाकुर का स्वास्थ्य खराब हो गया। गोमती नगर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हाउस अरेस्ट या नजरबंद करने जैसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सिर्फ रविवार शाम को अमिताभ ठाकुर के आवास पर पहुंचकर चेतावनी दी गई थी कि शहर में धारा-144 लागू है। ऐसे में सार्वजनिक जमावड़ा लगाने, धरना-प्रदर्शन करने आदि की अनुमति नहीं है। अमिताभ ठाकुर के घर के समक्ष कोई भी पुलिस जवान तैनात नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की दूसरी जमानत अर्जी भी खारिज

ताजा समाचार