रुद्रपुर: कार्रवाई न होने पर एसपी सिटी ने दरोगा को लगाई फटकार

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस कार्यालय पहुंची एक मां ने एसपी सिटी को रो-रोकर आपबीती सुनाई और अपनी बेटी को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। साथ ही मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की शिकायत भी की। जिस पर एसपी सिटी ने कार्रवाई न करने पर फोन कर दरोगा से …
रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस कार्यालय पहुंची एक मां ने एसपी सिटी को रो-रोकर आपबीती सुनाई और अपनी बेटी को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। साथ ही मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की शिकायत भी की। जिस पर एसपी सिटी ने कार्रवाई न करने पर फोन कर दरोगा से नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई।
सोमवार को पीलीभीत निवासी एक महिला ने एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल को रोते हुए बताया कि उनके पति सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। बताया कि काफी समय से उसकी बेटी को एक युवक परेशान कर रहा है। रास्ते में रोककर उसके साथ छींटाकशी कर चुका है और कई बार उसको समझा भी चुके हैं, लेकिन वह नहीं माना।
बताया 21 मई को दिन में वह सोई हुई थी। इस दौरान वह युवक उसको बहला-फुसलाकर ले गया। उसके बाद से वह वापस नहीं आई है। उसने कई बार युवक से उसकी बेटी को वापस करने के लिए कहा, लेकिन वह पैसे के बल पर दबंगई दिखा रहा है। उसने बताया कि इसकी शिकायत ट्रांजिट कैंप पुलिस से भी की।
लेकिन वहां भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर एसपी सिटी ने तत्काल संबंधित दरोगा को फोन कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंनें जल्द इस मामले पर कार्रवाई करके उनको रिपोर्ट करने के निर्देश दिये। कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला वापस लौट गई।