इस पूर्व बाहुबली विधायक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज ,भाई को जिला बदर कर चुका है प्रशासन

सुल्तानपुर, अमृत विचार। यूपी के सुल्तानपुर में बाहुबली पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू समेत चार लोगों पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग निवासी बैजनाथ निषाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले उनके भाई बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह …
सुल्तानपुर, अमृत विचार। यूपी के सुल्तानपुर में बाहुबली पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू समेत चार लोगों पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग निवासी बैजनाथ निषाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले उनके भाई बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह के खिलाफ 23 मई को मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला बदर कर दिया है।
दर्ज हुए मुक़दमे के अनुसार बैजनाथ का आरोप है कि पट्टीदार फूलचंद निषाद के घर का पानी उसके घर से बह रहा है। इसे बंद करने के लिए उसने फूलचंद से कहा भी लेकिन उसने सुना नहीं। इसको लेकर बैजनाथ ने कहा कि उसके घर पर चंद्रभद्र सिंह सोनू, रोशन सिंह व पप्पू सिंह आ धमके और नाली खुला रखने की धमकी उसे और उसके परिवार को दी। इतना ही नहीं पीड़ित के अनुसार पूर्व विधायक और उसके गुर्गों ने गालियां दी और कहा की बात नहीं मानी तो घर भी गिरवा दिया जाएगा।
पीड़ित का कहना है कि चूंकि पूर्व विधायक दबंग हैं इसलिए कोई उनके खिलाफ गवाही देने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ पूर्व विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है, उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दबाव में कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि बीती 23 मई को पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य सूर्यभद्र सिंह पुत्र रणभद्र सिंह, मणिभद्र सिंह पुत्र जयभद्र सिंह व भूभद्र सिंह पुत्र भौभद्र सिंह निवासी मायंग ने धनपतगंज थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप था कि पूर्व विधायक दबंग व आपराधिक प्रवृति के लोग हैं। चंद्रभद्र सिंह से पैतृक पुरानी आबादी व मकान का बंटवारा हो चुका है। बावजूद इसके 19 मई को जमीन पर उनके द्वारा कब्जा किया गया।
यह भी पढ़ें –सुल्तानपुर: मुस्कान टावर पर चलेगा बुलडोजर, बैंक समेत कई बड़े संस्थानों के हैं दफ्तर