बॉलीवुड: करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन इस तारीख से होगा शुरू

मुंबई। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन 18 जुलाई से प्रसारित होगा। ‘कॉफी विद करण’ बॉलीवुड चैट शो है, जिसे करण जौहर होस्ट करते हैं। इस शो के 6 सक्सेसफुल सीजन हो चुके हैं और यह सातवें सीजन के साथ वापस आ रहा है। करण जौहर ने अपने शो ‘कॉफी विद …
मुंबई। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन 18 जुलाई से प्रसारित होगा। ‘कॉफी विद करण’ बॉलीवुड चैट शो है, जिसे करण जौहर होस्ट करते हैं। इस शो के 6 सक्सेसफुल सीजन हो चुके हैं और यह सातवें सीजन के साथ वापस आ रहा है। करण जौहर ने अपने शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 की एक छोटी सी झलक शेयर की है, जिसमें कई सितारों की झलक एक साथ देखने के लिए मिल रही है।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सभी पुराने सीजंस के छोटे-छोटे चंक लगाए गए हैं, जिसमें सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का से लेकर शाहरुख खान तक के छोटे-छोटे रिएक्शन हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, ‘अनुमान लगाइए इस बार कौन आ रहा है। और इस बार पाईपलाइन में बहुत बड़े स्टार्स है’। करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ डिज्नी+हॉटस्टार पर 7 जुलाई 2022 से प्रसारित होगा।
यह भी पढ़ें:-Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani : करण जौहर की फिल्म में स्पेशल डांस नंबर करेंगी अनन्या, सारा और जान्हवी