सीतापुर: 12वीं में 81 फीसदी अंक पाने के बाद भी असंतुष्ट छात्रा ने नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

महमूदाबाद/सीतापुर। यूपी बोर्ड के परीक्षाफल से आहत एक छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। रविवार सुबह हुई घटना के बाद से पुलिस गोताखोरों की मदद से गहरे पानी में उसकी तलाश कर रही है। जिले के महमूदाबाद कस्बे में सीता बाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में इण्टरमीडिएट की छात्रा गरिमा वर्मा को यूपी बोर्ड …
महमूदाबाद/सीतापुर। यूपी बोर्ड के परीक्षाफल से आहत एक छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। रविवार सुबह हुई घटना के बाद से पुलिस गोताखोरों की मदद से गहरे पानी में उसकी तलाश कर रही है। जिले के महमूदाबाद कस्बे में सीता बाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में इण्टरमीडिएट की छात्रा गरिमा वर्मा को यूपी बोर्ड के परीक्षाफल में 81 प्रतिशत अंक मिले थे।
महमूदाबाद कस्बा वासी पिता गिरीशचन्द्र वर्मा की मानें तो उसकी पुत्री गरिमा यूपी बोर्ड के परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं थी। फिर भी वो घर में शनिवार देर शाम तक सबसे हंसती बोलती रही। रविवार सुबह गरिमा रोज की तरह कोचिंग के लिए घर से निकली थी, बताते हैं कि नहर पटरी से होकर साइकिल सवार 17 वर्षीय गरिमा लैल कलां गांव के करीब पहुंची और शारदा सहायक नहर के निकट अपना बैग और साइकिल छोड़कर नदी में छलांग लगा दी।
इसी दौरान किसी राहगीर की नजर पड़ी और उसने साइकिल के किनारे पड़े बैग को खंगाला तो एक मोबाइल नंबर हाथ लगा, इसी के बाद हादसे की खबर परिवार और फिर पुलिस तक पहुंची। आनन फानन में महमूदाबाद पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से गहरे पानी में तलाश शुरू की। सीओ महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि छात्रा गरिमा ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगाई है, इसी सूचना के बाद निजी गोताखोरों की मदद ली जा रही है। सायंकाल तक गहरे पानी में कूदी छात्रा का पता नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: 12वीं का रिजल्ट घोषित, स्नेहा पटेल ने शहर का नाम किया रोशन, 91.31% अंक के साथ पहला स्थान किया हासिल