लखनऊ: दर्द बांट रहीं बिजली की आवाजाही और खस्ताहाल सड़कें, यह है राजधानी की हकीकत

लखनऊ: दर्द बांट रहीं बिजली की आवाजाही और खस्ताहाल सड़कें, यह है राजधानी की हकीकत

लखनऊ। राजधानी का फैजुल्लागंज इलाका आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां के लोग इस आस में हैं कि कब सरकार व प्रशासन की नजर उन पर पड़ेगी और उनकी समस्याओं का निदान होगा। इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या इस मौसम में बिजली की आवाजाही है,जिसके कारण घर में लगे बिजली …

लखनऊ। राजधानी का फैजुल्लागंज इलाका आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां के लोग इस आस में हैं कि कब सरकार व प्रशासन की नजर उन पर पड़ेगी और उनकी समस्याओं का निदान होगा। इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या इस मौसम में बिजली की आवाजाही है,जिसके कारण घर में लगे बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खस्ताहाल सड़कें और उन पर उभरे गड्डे राजधानी में मौजूद व्यवस्थाओं के दावों की पोल खोल रहे हैं।

राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज वार्ड में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अमृत विचार से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी शिवानी बताती हैं कि इस इलाके में कई जगह सड़क नहीं है। जिसके कारण काफी दिक्कत होती है।

इसके अलावा लाइट की आवाजाही लगी रहती है,कई बार तो पूरी-पूरी रात लाइट नहीं आती। बिजली उपकेंद्र पर शिकायत का भी कोई फायदा नहीं होता है। जनप्रतिनिधि जब चुनाव का समय होता है,तब वोट लेने आते हैँ। उसके बाद कोई झांकने तक नहीं आता। स्थानीय निवासी शिवम मिश्रा बताते हैं कि यहां सड़क खराब है,नालियां खुद बनवानी पड़ी,वहीं सबसे ज्यादा बिजली रूला रही है। राजनीतिक लोगों द्वारा एरिया विशेष पर ध्यान दिया जा रहा है,सड़क के उस पार बेहतर सुविधाएं,इधर कोई मतलब नहीं।

टैक्स देने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधायें

उज्जवल प्रकाश की माने तो हाउस टैक्स देने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है। नगर निगम का कोई शख्स झांकने तक नहीं आता है। यदि कभी कोई आ गया तो उसे हर काम के बदले सुविधा शुल्क चाहिए। पार्षद सुनते नहीं है,पार्षद जगलाल यादव की किसी ने आज तक हमारे इलाके में शक्ल तक नहीं देखी है। विधायक नीरज बोरा है। वह तक यहां नहीं आते हैं।

स्थानीय निवासी विजय भास्कर बताते हैं कि इस इलाके में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कोई सुधार नहीं हो रहा है। वह बताते हैं कि वह यहां 20 साल से रह रहे हैं। स्थानीय पार्षद कोई सुनवाई नहीं करते हैं।

स्थानीय निवासी मो.रिवजान बताते हैं कि इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या जलभराव,सड़क व बिजली है। बिजली की आवाजाही से घर के उपकरण खराब हो रहे हैं, हालांकि साफ-सफाई व्यवस्था पहले से ठीक हुयी है,इसी तरह से सड़कों तथा बिजली की व्यवस्था हो जाये तो बेहतर रहे।

पढ़ें-ऑनलाइन क्लास से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर, UPSA ने निजी स्कूलों को खोलने की उठाई मांग

ताजा समाचार

Kanpur में पुलिस टीम पर FIR: मालखाने में बंद तमंचे से दिखा दी फायरिंग, मुठभेड़ की कहानी कोर्ट में साबित हुई झूठी, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख से मुलाकात की, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीलीभीत: ज्यादा गन्ना बोने के आसान उपाय, इस तकनीक से करें बुवाई 
Chitrakoot: खनन के गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, बोले- अवैध रूप से बनाया गया था गड्ढा
ED Raid: झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर 21 जगहों पर की छापेमारी
LSG VS MI: इकाना स्टेडियम के पास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था