किच्छा में 45 जिंदा कछुओं के साथ दो वन्यजीव तस्कर दबोचे
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने 45 जिंदा कछुए के साथ दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद कछुओं की कीमत लाखों रुपए बताई …
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने 45 जिंदा कछुए के साथ दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद कछुओं की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कछुओं को अपने कब्जे में ले लिया। पुलभट्टा थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि लंबे समय से यूपी क्षेत्र से वन्यजीव तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान यूपी से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे बाइक सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक घबरा गए और बाइक को मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। सीओ शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक कट्टे में रखे 45 जिंदा कछुए बरामद कर लिए।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पता ग्राम आजाद नगर, वार्ड नंबर 2, थाना किच्छा, जिला ऊधमसिंह नगर निवासी मंतोष विश्वास एवं ज्योतिष गायन बताया। पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा बरेली जिले से कछुए पकड़कर उनकी तस्करी करते हुए ऊधमसिंह नगर जिले में महंगे दामों पर बेचा जाता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।