बरेली: यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में सीजन टिकट सुविधा शुरू होने का इंतजार

बरेली, अमृत विचार। कोरोनाकाल के दौरान दोबारा रेल सेवाएं बहाल हुईं तो रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में दी जाने वाली कई सुविधाओं को बंद कर दिया था, जिसमें सामान्य टिकट और सीजन टिकट भी शामिल था। जनरल टिकटों की सुविधा जुलाई तक लगभग सभी ट्रेनों में शुरू होने जा रही है। मगर सीजन टिकट ( एमएसटी और …
बरेली, अमृत विचार। कोरोनाकाल के दौरान दोबारा रेल सेवाएं बहाल हुईं तो रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में दी जाने वाली कई सुविधाओं को बंद कर दिया था, जिसमें सामान्य टिकट और सीजन टिकट भी शामिल था। जनरल टिकटों की सुविधा जुलाई तक लगभग सभी ट्रेनों में शुरू होने जा रही है। मगर सीजन टिकट ( एमएसटी और क्यूएसटी) केवल पैसेंजर ट्रेनों के लिए शुरू किया गया है।
दैनिक यात्री अभी तक रेलवे बोर्ड से सीजन टिकट शुरू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों की तरफ से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। केवल पैसेंजर ट्रेनों में सीजन टिकट की सुविधा होने से इनकी बिक्री 2019 के मुकाबले 50 फीसद तक कम हो गई।
जंक्शन पर सीजन टिकटों की बात करें तो इस साल अप्रैल में 395 एमएसटी (मासिक सीजन टिकट ) और 22 क्यूएसटी ( तिमाही सीजन टिकट ) बने। वहीं मई में 397 एमएसटी और 12 क्यूएसटी बने, जबकि यही आंकड़ा अप्रैल और मई 2019 में दोगुना था। अप्रैल 2019 में 770 एमएसटी और 94 क्यूएसटी बने, जबकि मई 2019 में 804 एमएसटी और 67 क्यूएसटी बने थे।
मौजूदा समय में जंक्शन से 04376 बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर, 04378 बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर, 04356 बरेली मुरादाबाद पैसेंजर, 04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर, 04380 बरेली-रोजा पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इनमें से भी बरेली-रोजा पैसेंजर इन दिनों निरस्त है। बरेली से रामपुर के बीच तो कोई पैसेंजर ट्रेन भी नहीं है। ऐसे में एमएसटी से सफर करने वालों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन ही एक जरिया हैं।
मगर उनमें सीजन टिकट से सफर करने की अनुमति नहीं है। एक्सप्रेस ट्रेनों में सीजन टिकट लागू किए जाने की मांग यात्री लगातार कर रहे हैं, जबकि मंडल रेल प्रशासन की ओर से इसके लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा चुका है।
एक्सप्रेस ट्रेनों के अंदर सीजन टिकट शुरू करने का फैसला रेलवे बोर्ड से लिया जाएगा। फिलहाल पैसेंजर ट्रेनों के अंदर ही सीजन टिकट से सफर करने की अनुमति है। रेलवे बोर्ड से आदेश मिलने के बाद ही एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सीजन टिकट शुरू हो पाएगा। फिलहाल मंडल की तरफ से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। -सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद मंडल
ये भी पढ़ें- बरेली: जीएनएम और एएनएम प्रथम वर्ष के छात्रों ने ली नर्सिंग की शपथ