बरेली: दुर्गानगर में लाइन में फाल्ट होने से कई घंटे बिजली गुल

बरेली: दुर्गानगर में लाइन में फाल्ट होने से कई घंटे बिजली गुल

अमृत विचार, बरेली। दुर्गानगर में बिजली का फाल्ट होने से कई घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली कटौती से उपभोक्ता गर्मी से बेहाल रहे। वहीं किला और कुतुबखाना इलाके में बिजली उपभोक्ता ट्रिपिंग से परेशान रहे। देहात के इलाकों में हर रोज की तरफ 8 से 10 घंटे …

अमृत विचार, बरेली। दुर्गानगर में बिजली का फाल्ट होने से कई घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली कटौती से उपभोक्ता गर्मी से बेहाल रहे। वहीं किला और कुतुबखाना इलाके में बिजली उपभोक्ता ट्रिपिंग से परेशान रहे। देहात के इलाकों में हर रोज की तरफ 8 से 10 घंटे की बिजली कटौती की गई। गर्मी बढ़ने की वजह से अब तक 33 केवी और 11 केवी की लाइनों में फाल्ट आ रहे थे लेकिन अब छोटे से फाल्ट से भी बिजली घंटे के लिए गुल हो जा रही है।

बिजली का लोड बढ़ने से कई क्षेत्रों में लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की वजह से भी परेशानी रही। दुर्गानगर और नकटिया में लोकल फाल्ट होने की वजह से कई घंटे के लिए बिजली गुल हो गई। यही नहीं, कुतुबखाना, किला, पवन विहार समेत अन्य इलाकों में ट्रिपिंग और अघोषित कटौती की गई। इनमें सर्वाधिक खराब हालत तो सुभाषनगर की रही।

वहां, गुरुवार की रात को कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे क्षेत्रीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नौ घंटे की कटौती की जा रही है, जिसमें तीन छह घंटे की रोस्टिंग भी शामिल है। यही नहीं, तहसीलों और कस्बों में 20 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट और लो-वोल्टेज की वजह से ग्रामीणों की हालत और खराब हो गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: चाचा के साथ गई युवती, अपहरण के आरोप पर पथराव