बेस्ट डांस कोरियोग्राफर अवार्ड से नवाजी गई बहराइच की बेटी

बेस्ट डांस कोरियोग्राफर अवार्ड से नवाजी गई बहराइच की बेटी

अमृत विचार, बहराइच। शहर निवासी डांस तथा नृत्य प्रशिक्षक सोनी को जयपुर में आयोजित इंडो नेशनल अचीवर अवार्ड में बेस्ट डांस कोरियोग्राफर अवार्ड से मलाइका अरोड़ा ने सम्मानित किया। शहर के महिला डिग्री कॉलेज के निकट निवासी सोनी उर्फ रंजीता श्रीवास्तव मेट्रो डांस एकेडमी की संचालिका हैं। वह छोटी बेटियों से लेकर महिलाओं को डांस …

अमृत विचार, बहराइच। शहर निवासी डांस तथा नृत्य प्रशिक्षक सोनी को जयपुर में आयोजित इंडो नेशनल अचीवर अवार्ड में बेस्ट डांस कोरियोग्राफर अवार्ड से मलाइका अरोड़ा ने सम्मानित किया।

शहर के महिला डिग्री कॉलेज के निकट निवासी सोनी उर्फ रंजीता श्रीवास्तव मेट्रो डांस एकेडमी की संचालिका हैं। वह छोटी बेटियों से लेकर महिलाओं को डांस और गायन कला सिखाती हैं। इसके लिए सोनी का चयन इंडो नेशनल अचीवर अवार्ड के लिए चयन हुआ। जयपुर में 12 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में सोनी को बालीबुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने बेस्ट डांस कोरियोग्राफर अवार्ड से सम्मानित किया। इसको लेकर जिलेवासियों में हर्ष है। मालूम हो कि बहराइच में सोनी की अगुवाई में आयोजित मेट्रो मेगा कॉन्टेस्ट में सरोज खान, डांसर धर्मेश और गीता कपूर भी शामिल हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े-  बरेली: डा. केएन कांडपाल को मिला बेस्ट लाइब्रेरियन अवार्ड