हल्द्वानी: दो दिन बाद फिर पर्वतीय क्षेत्रों के लिए दौड़ीं रोडवेज की बसें, कैंची मेले के चलते संचालन था प्रभावित

हल्द्वानी, अमृत विचार। कैंची धाम मेले के चलते दो दिन से रूट डाइवर्जन होने से पर्वतीय क्षेत्रों में बसों का संचालन प्रभावित हो गया था। इससे पहाड़ से यहां पहुंचने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को पहाड़ के सात रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन एक बार फिर शुरू हो …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कैंची धाम मेले के चलते दो दिन से रूट डाइवर्जन होने से पर्वतीय क्षेत्रों में बसों का संचालन प्रभावित हो गया था। इससे पहाड़ से यहां पहुंचने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को पहाड़ के सात रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन एक बार फिर शुरू हो गया है।

बता दें कि बीते बुधवार को आयोजित भव्य कैंची धाम मेले के चलते रोडवेज हल्द्वानी डिपो की ओर से बसों को लोकल रूट पर ही चलाया जा रहा था। इस दौरान पिथौरागढ़, जैरासी, गंगोलीहाट, दुनागिरी, चनौती, बबियाड़ और जंगलिया गांव रूट की बसें संचालित नहीं हो रही थी। इससे पहाड़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन गुरुवार को संचालन दोबारा शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

हल्द्वानी डिपो के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दो दिन रूट डाइवर्जन के चलते यात्रियों को दिक्कत आई। लेकिन मेले में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी अधिक होने के चलते कुमाऊं की 30 बसों को कैंची मेले वाली रूट पर लगाया गया था, जिससे यात्रिओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। मेले के समापन के साथ ही बसों का संचालन समान्य कर दिया गया है।