हल्द्वानी: बाइक और कार की भिड़ंत में श्रमिक की मौत

हल्द्वानी: बाइक और कार की भिड़ंत में श्रमिक की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाइक और कार की आमने-सामने से भिड़ंत में बाइक सवार श्रमिक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मूलरूप से शीशगढ़ बरेली उत्तर प्रदेश निवासी राज कुमार (25) पुत्र छज्जू यहां आरटीओ रोड स्थित सैनिक कालोनी में रह कर मजदूरी करता था। बताया गया कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाइक और कार की आमने-सामने से भिड़ंत में बाइक सवार श्रमिक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मूलरूप से शीशगढ़ बरेली उत्तर प्रदेश निवासी राज कुमार (25) पुत्र छज्जू यहां आरटीओ रोड स्थित सैनिक कालोनी में रह कर मजदूरी करता था। बताया गया कि बीते बुधवार को राजकुमार अपने साथी बहेड़ी निवासी सेवाराम के साथ बाइक से मजदूरी कर लौट रहा था।

दोनों अभी कमलुवागांजा पहुंचे थे कि तभी सामने से बगैर इंडीकेटर दिए मुड़ी कार की चपेट में आ गए। हादसे में राज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सेवाराम बुरी तरह घायल हो गया।

राज कुमार तीन भाई व दो बहनों में बड़ा था। भाई विपिन की चार साल पहले मौत हो गई थी और तीन साल पहले बहन आरती ट्रेन से कटकर मर गई थी। एक बहन की शादी हो गई है, जबकि अकेला बचा एक भाई मानसिक दिव्यांग बताया जा रहा है।